जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हरियाणा की राइटर और विदेश में टीचिंग वर्क करने वाली अनुराधा बेनीवाल ने अपने ही तरीके से देश-दुनिया में ट्रेवलिंग के अनुभव साझा किए तो हरियाणा में बेटियों के बारे में अपनी राय रखी। अनुराधा ट्रेवलिंग स्टोरी आजादी मेरा ब्रांड लिख चुकी है और वे अपनी इस पुस्तक के माध्यम से ट्रेवलिंग अनुभवों को बताया। अनुराधा ने फिल्म दंगल की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा में बापू का हानिकारक होना जरुरी है। यह बात इन्होंने दंगल फिल्म (रेसलर महावीर फोगाट पर आधारित फिल्म) के अभिनेता आमिर खान के अपनी बेटियों पर बाप की इच्छा थोपने वाली बात पर कही। उन्होंने अपनी बेटियों का कैरियर बनाने के लिए यह किया और आज बेटियों देश-दुनिया में नाम कमा रही है। हरियाणा में हर बेटी को इसी तरह के हानिकारक बापू की जरुरत है। बेटी या बेटों पर अपनी मनमर्जी थोपना अच्छी बात नहीं हैए लेकिन हरियाणा जैसे स्थानों पर यह जरूरी भी होता है। अनुराधा ने खुद के अनुभव शेयर करते हुए कहा कि इनके पिता भी इन्हें रेसलर बनाना चाहते थे, लेकिन वह कमजोर थीं। पिता नहीं चाहते थे कि दूसरी बहनों की तरह मैं अपनी जिंदगी पानी भरने और घर के काम करने में लगा दूं। मेरे पिता हानिकारक हुए, इसलिए इस मुकाम तक पहुंची। फिल्म दंगल में एक बाप बेटी के लिए महज शादी से अलग उसे कुछ बनाने का सपना देखता है। यह गलत नहीं हैं। ऐसे में हरियाणा में हानिकारक बापू का होना जरूरी है। नेशनल चेस प्लेयर अनुराधा लंदन में टीचिंग करती हैं। उन्होंने कई देशों का भ्रमण किया। अनुराधा का मानना है कि आजकल लड़कियों के लिए ट्रस्ट और कॉन्फि डेंस बहुत जरूरी है। अनुराधा फेस्टिवल में फिनलैण्ड की तीया के साथ आई है।

LEAVE A REPLY