नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में रविवार को वीवीआईपी कल्चर पर प्रहार किए गए। कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने वाहनों से लाल बत्ती हटाकर देश से वीवीआईपी कल्चर हटाने का अभियान शुरु किया था। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि वाहनों से तो लाल बत्ती हट गई। अब लोगों को अपने मन और दिमाग से भी लाल बत्ती को हटा देना चाहिए। वीआईपी कल्चर के प्रति देश में गुस्सा-नफरत है। सामान्य लोग इसे पसंद नहीं करते हैं। लोगों के दिमाग में लाल बत्ती नहीं रहनी चाहिए। अब देश में कितना ही बड़ा शख्स हो, वह लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। जलवायु परिवर्तन पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते हैं। मन की बात कार्यक्रम में ऐसे बहुत से सामाजिक सुझाव आए हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए पशु-पक्षियों के बचाव और जलवायु संतुलन के सुझाव दिए हैं। पीएम मोदी ने युवाओं से आराम तलब जिंदगी को छोड़ें और जीवनशैली बदलें। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे गरीब बच्चों के साथ खेलें। रचनात्मक प्रयोग करें।