Hate will romance with Urvashi in Sterei 4 '

फिल्मों में दावत-ए-इश्क से डेब्यू करने के बाद टीवी के पाप्युलर ऐक्टर करन वाही एक बार फिर से बॉलिवुड में किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। उन्हें उर्वशी रौतेला के ऑपोजिट ‘हेट स्टोरी-4’ में ऐक्टर के रूप में साइन किया गया है। करन और उर्वशी ने लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस तरह सुरवीन चावला, जय भानुशाली और करन सिंह ग्रोवर के बाद करन वाही इस फ्रैंचाइज से जुड़ने वाले नए टीवी ऐक्टर होंगे।

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं और डायरेक्टर विशाल पांड्या हैं। फिल्म में मशहूर पंजाबी ऐक्ट्रेस इहाना ढिल्लों भी होंगी। इस बार फिल्म में प्रेम संबंधी कहानी को कम कर वास्तविक घटनाओं पर जोर दिया गया है। इससे पहले गुरमीत चौधरी के इस फिल्म के हीरो होने की चर्चा थी लेकिन जबसे गुरमीत जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में व्यस्त हो गए, वे इस प्रॉजेक्ट से दूर हो गए। फिल्म के लिए सूरज पंचोली का भी नाम सामने आया लेकिन आखिरकार करन वाही को यह फिल्म मिल गई।

LEAVE A REPLY