जयपुर। राजस्थान के मारवाड़ में बारिश का कहर बना हुआ है। लगातार तेज बारिश और छोटे-बड़े बांधों के ओवरफ्लो होने से पाली, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर जिले में बाढ़ के हालात हैं। करीब एक सौ से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं। डूबने से सोलह लोगों और हजारों पशुओं की मौत हो गई। जलमग्न गांवों और उनसे सटे इलाकों के हजारों परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
बाढ़ से प्रभावित इन जिलों में रविवार को भी रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। इससे पानी उतर नहीं रहा है, बल्कि दूसरे गांवों व इलाकों में भी जलभराव की समस्या होने लगी है। पाली, सिरोही, जालौर, बाड़मेर-जैसलमेर में मानसून ज्यादा ही सक्रिय है। यहां जबरदस्त बारिश हो रही है। करीब दस दिन से कभी तेज तो कभी हल्की-मध्यम बारिश का दौर चलता आ रहा है। शनिवार को ही पाली में छह इंच तो सिरोही में पांच इंच से अधिक बारिश हुई। बाड़मेर, जैसलमेर व सिरोही में भी तेज बारिश हुई। बाड़मेर के कवास,जैसलमेर के पोकरण में बाढ़ के हालात हैं। गांव-ढाणी व कस्बे में तीन-चार फीट तक पानी भर गया। जालोर, पाली, सिरोही के सैकड़ों गांव पानी से घिरे हुए। $कॉलोनियां और घर भी पानी में डूबे हुए हैं। इन जिलों की नदियां उफान पर है। पानी की आवक के चलते जवाई बांध के सभी गेट खोलने पड़े, जिसके चलते जवाई व उसकी सहायक नदियां पूरे वेग से बह रही है।