जयपुर। जयपुर के चौमू हाउस सर्किल पर मंगलवार तड़के लापरवाही से वाहन चलाते के दौरान ट्रोला पलटने और उस ट्रोले के नीचे दबने से पांच लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रोला चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस लोहमर्षक घटना के बाद ट्रोला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। बाद में ट्रोले व उसमें रखे नमक के कट्टों को हटाया तो कार पिचकी हुई मिली। उसमें पांच जनों की लाश मिली। केशव शर्मा, रोशनी शर्मा, ज्योति, अवंतिका व नीतेश की ट्रोले के नीचे दबने से मौत हो गई थी। केशव व रोशनी की हाल ही सगाई हुई थी। वे जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाले थे। पुलिस ने इस मामले में ट्रोला चालक को लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। चालक प्रीतम सिंह को पुलिस ने एक दिन के रिमाण्ड पर भी लिया है। प्रीतम सिंह के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और ओवरलोडेड के चलते यह हादसा हुआ।