जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से बुधवार को केम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल की आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की एक टीम ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान छात्रों ने शहर की कुछ प्रमुख सड़कों को लेकर उनके द्वारा किए गए सर्वे की जानकारी दी। राजे को टीम लीडर अनन्या खण्डेलवाल के नेतृत्व में आए विद्यार्थियों ने जवाहर लाल नेहरू मार्ग एवं गोपालपुरा बाईपास सड़क के तुलनात्मक सर्वेक्षण के बारे में बताया। जेएलएन मार्ग की सड़क हरी-भरी, स्वच्छ, सुन्दर और सुव्यवस्थित है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में शहर की सभी सड़कें जेएलएन मार्ग की तर्ज पर विकसित हों और उन पर हरियाली और सौन्दर्यन कार्य हो। मुख्यमंत्री ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किए गए इस सर्वे की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों से कहा कि सरकार सभी सड़कों को सुन्दर और हरियालीयुक्त बनाने का प्रयास कर रही है। आमजन और स्कूली बच्चे भी पौधारोपण कार्य में सरकार का सहयोग करें।

LEAVE A REPLY