मुंबई। सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ से जुड़े मामलों की सुनवाई अगले सप्ताह शुरू होगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 से अधिक गवाहों को समन किया है। विशेष सीबीआई अभियोजक बी पी राजू ने कहा, अदालत ने सोहराबुद्दीन के भाई नयमुद्दीन और कुछ अन्य को समन जारी किया है और 29 नवंबर से साक्ष्यों को दर्ज किया जाएगा। अदालत ने पिछले महीने 22 आरोपियों पर भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किये थे। सभी आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया था।