चण्डीगढ़। दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आरोपी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम इसां के समर्थकों द्वारा पंचकूला समेत अन्य शहरों में की गई हिंसा और उपद्रव, सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की फल बैंच शनिवार को सुनवाई करेगी। शुक्रवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दोनों सरकारों से बाबा राम रहीम की सम्पत्तियों को अटैच करने और हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई बाबा की सम्पत्तियों को बेचकर करने के निर्देश दिए थे। पुलिस-प्रशासन को आदेश दिए कि बाबा राम रहीम की सम्पत्तियों का पता लगाकर उसकी रिपोर्ट शनिवार को कोर्ट में पेश की जाए, साथ ही आगजनी, हिंसा से जो नुकसान पहुंचा है, उसकी रिपोर्ट भी पेश की जाए।

कोर्ट पंचकूला व दूसरे शहरों में हिंसा उपद्रव में पुलिस प्रशासन और सरकार की नाकामियों को लेकर भी सुनवाई कर सकती है, साथ ही सरकार और पुलिस को निर्देश दे सकती है। गौरतलब है कि सीबीआई कोर्ट पंचकूला में मामले की सुनवाई से तीन दिन पहले ही पंचकूला में लाखों बाबा राम रहीम के समर्थक जुटने लगे थे। पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की, जिसके चलते दोषी करार देते ही पंचकूला व दूसरे स्थानों पर हिंसा शुरु हो गई। इस मामले के दो दिन पहले ही हाईकोर्ट ने सरकार और डीजीपी हरियाणा को इस बात के लिए फटकार लगाई थी कि इतने लोग पंचकूला में कैसे आ गए। हिंसा हुई तो कौन जिम्मेदार होगा। क्यों इन्हें नहीं रोका गया और लोगों के सुरक्षा इंतजाम क्या है। तब डीजीपी हरियाणा ने आश्वासन दिया था कि भारी पुलिस बल तैनात है, कोई अप्रिय घटना नहीं होगी। लेकिन दोषी करार देते ही बाबा के भक्त बेकाबू हो गए। आम लोगों, मीडियाकर्मियों और जवानों को निशाना बनाते हुए हमले किए गए। अभी भी पंचकूला व दूसरे शहरों में तनाव है। सोमवार को सजा के बिन्दु पर फैसला आने पर फिर माहौल बिगडऩे की संभावना है, हालांकि अब कोर्ट वीडियो क्रांफ्रेसिंग से सजा के बिन्दु पर फैसला सुनाएगी।

LEAVE A REPLY