जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को रणभम्भौर से मुकन्दरा बाघ शिफ्टिंग के मामले में सुनवाई टल गई। न्यायाधीश केएस झवेरी और न्यायाधीश वीके व्यास की खंडपीठ ने बाघिनों की शिफ्टिंग पर लगी रोक जारी रखते हुए अजय शंकर दूबे की जनहित याचिका की सुनवाई 6 अगस्त को तय की है।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से शिफ्टिंग को लेकर एनटीसीए की अनुमति भी पेश की गई। वहीं अदालत ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदेश में पोक्सो कोर्ट्स की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई एक माह के लिए टाल दी। राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार 56 विशेष न्यायालय खोलने जा रही है। ऐसे में मामले की सुनवाई एक माह के लिए टाली जाए।