कोलकाता.पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके में पूरे दिन भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने दबाव क्षेत्र को देखते हुए कल तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इससे तटीय जिले में बाढ़ जैसे हालत की संभावना बन गई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जी के दास ने कहा कि दबाव का क्षेत्र वर्तमान में उत्तर ओडिशा और झारखंड में केंद्रित है और इसके पश्चिम बंगाल के उत्तरपूर्व और फिर बांग्लादेश की तरफ बढ़ने की संभावना है।उन्होंने कहा कि दबाव क्षेत्र के तट के नजदीक बढ़ने की संभावना को देखते हुए आर्द्रता जारी रह सकती है और कल तक इसी तरह का दबाव क्षेत्र बने रहने का अनुमान है।
दबाव के कारण महानगर और राज्य के अधिकतर तटीय जिले में पूरे दिन भारी बारिश हुई। सिंचाई मंत्री राजीब बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दक्षिण बंगाल के सभी प्रभावित जिलों में नियंत्रण कक्ष बनाए हैं और वास्तविक आधार पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।’’ महानगर में कल सुबह साढ़े आठ बजे से आज शाम साढ़े पांच बजे तक 67 मिमी बारिश हुई।
पूरी रात बारिश होने के कारण शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। सड़कों पर कम संख्या में सार्वजनिक परिवहन होने के कारण कार्यालय जाने वालों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा