मुम्बई। रांझणा फेम और साउथ के मशहूर अभिनेता व रजनीकांत के दामाद धनुष ने पैटर्निटी केस में कानूनी लड़ाई जीत ली है। बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा स्वयं को धनुष के मां-बाप होने संबंधित दावे को मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बेंच ने खारिज कर दिया। पिछले साल नवंबर में काथीरेसन और मीनाक्षी ने दावा किया था कि ‘रांझणाÓ फेम धनुष उनका बेटा है। उन्होंने कोर्ट में दावा कर उससे हर माह 65 हजार रुपए गुजारा भत्ता देने की मांग की थी। काथीरेसन और मीनाक्षी ने अपने दावे के समर्थन में धनुष के कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट्स दिए थे, जिसमें उनके कथित माक्र्स का जिक्र किया गया था। धनुष और उनके वकील ने कोर्ट के डीएनए टेस्ट के आदेश को भी मानने से इंकार कर दिया था। धनुष ने दंपत्ति के दावे को पूरी तरह से झूठा बताते हुए केस को खारिज करने की मांग की थी। उन्होंने गुजारा भत्ते की मांग का हवाला देते हुए कहा था कि मुझे ब्लैकमेल करने के लिए यह सब किया जा रहा है। इस साल 28 फररवी को कोर्ट ने धनुष को आईडेन्टिफिकेशन माक्र्स की मेडिकल जांच कराने के निर्देश दिए थे। इस जांच से कुछ भी साबित नहीं हो पाया। जांच करने वाले डॉक्टरों को धनुष के शरीर पर दोनों आईडेन्टिफिकेशन माक्र्स नहीं मिले। उनका कहना था कि तिल को तो लेजर तकनीक से हटाया जा सकता है, लेकिन दाग नहीं हटाए जा सकते। इसके बाद फैसला धनुष के पक्ष में चला गया।
दंपत्ति का आरोप था कि धनुष हॉस्टल से भाग गए थे और उसके बाद वह फिल्म निर्माता कस्तूरी राजा से मिले। जहां उन्होंने उसे अपने घर में उन्हें रख लिया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY