High court to decide on Shashi Kala faction's application for use of election symbol 'hat' in bypoll

नयी दिल्ली। आरके नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अन्नाद्रमुक के शशिकला-टीटीवी दिनाकरण धड़े द्वारा ‘हैट’ चुनाव चिह्न के प्रयोग करने की अनुमति के लिये दायर अंतरिम अर्जी पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज सुनवाई पूरी कर ली। अदालत अपराह्न चार बजे इस पर अपना फैसला सुनायेगा।न्यायमूर्ति इन्दरमीत कौर ने शशिकला-टीटीवी दिनाकरण गुट , निर्वाचन आयोग और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के धड़े की ओर से पेश दलीलें सुनने के बाद कहा कि इस पर फैसला आज शाम चार बजे सुनाया जायेगा।अदालत ने निर्वाचन आयोग, पनीरसेल्वम, पलानीस्वामी और दो अन्य लोगों को शशिकला-टीटीवी दिनाकरण धड़े की याचिका पर नोटिस जारी किये थे। शशिकला-टीटीवी दिनाकरण धड़े ने अन्नाद्रमुक के ‘दो पत्तों’ वाला चुनाव चिह्न पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी धड़े को आवंटित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती दी है।अदालत ने कहा कि मुख्य याचिका पर 12 फरवरी को सुनवायी होगी।

LEAVE A REPLY