जयपुर। हाईप्रोफाईल सेक्स-ब्लैकमेलिंग के मामले में एसओजी ने फरार 3 आरोपियों हाईकोर्ट में सरकारी वकील रहे अनिल यादव, विक्रम सिंह राठौड़ व आलोक वर्मा का अदालत से गिरफ्तारी तथा जेल में बन्द एक आरोपी सिपाही बलराम शर्मा का प्रोडक्शन वारन्ट लिया है। एसओजी ने चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अजय गोदारा की अदालत को बताया कि अभियुक्त बलराम शर्मा (45) निवासी कठूमर-अलवर मुकदमा नम्बर 3/2017 में जेल में बन्द है। उसे मुकदमा नम्बर 1/2017 में पूछताछ करनी है।

साथ ही एसओजी ने फरार आरोपी सोनाबाड़ी-गोपालपुरा बाईपास निवासी आलोक वर्मा, खातीपुरा झोटवाड़ा निवासी विक्रम सिंह राठौड़ का पुलिस एक्ट की धारा-37 में गिरफ्तारी वारन्ट लिया। एसओजी ने मुकदमा नम्बर 3/17 में फरार अनिल यादव का भी गिरफ्तारी वारन्ट मांगा। कोर्ट ने 21 फरवरी से 18 अगस्त तक की केस डायरी का अवलोकन कर एसओजी का प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया। मामले में अगली सुनवाई 20 सितम्बर को होगी।

LEAVE A REPLY