नई दिल्ली। दुनिया भर में शोहरत हासिल कर चुकी भारत की इकलौती घरेलू हॉकी लीग-हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का आयोजन अगले साल नहीं होगा। हॉकी इंडिया (एचआई) ने मंगलवार को कहा कि लीग 2019 में नए अवतार में वापसी करेगी। एचआई का कहना है कि टूनार्मेंट की शासीय समिति, एचआई के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेती रही हैं। एचआईएल के चेयरमैन और हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, एचआईएल के पांच साल के सफल आयोजन ने प्रतिभाओं की खोज में मदद की है तथा इससे जूनियर और सीनियर स्तरों पर राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। अहमद ने कहा, हमें यह अहसास हुआ कि यह लीग की समीक्षा, इसकी सफलता के विश्लेषण और नए अवतार के साथ वापसी करने का समय है। यह निर्णय हमारे सभी व्यावसायिक भागीदारों के साथ परामर्श करने और सभी दलों के अनुबंध संबंधी दायित्वों को पूरा करने के बाद किया गया था। अहमद बोले, अगले साल लीग के आयोजन के कार्यक्रम में काफी परेशानियां आ रही थीं और इसके साथ ही कई अंतर्राष्ट्रीय टूनार्मेंटों के आयोजन के कारण इस लीग में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की संख्या की कमी भी थी। इसलिए, फैसला लिया गया कि इनका एक ही हल है। लीग के छठे संस्करण का आयोजन 2019 में करना। एचआईएल में दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ, रांची, भुवनेश्वर और पंजाब की टीमें हिस्सा लेती रही हैं। बीते पांच सालों में हालांकि इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ लेकिन यह लीग दुनिया भर के हॉकी प्रेमियों में काफी लोकप्रिय हो गई है। दिल्ली में इसका आयोजन मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के अलावा शिवाजी स्टेडियम में होता रहा है।

LEAVE A REPLY