Note-Bandi

शिमला । हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस ने आज अपना घोषणा-पत्र जारी किया । पार्टी ने किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज देकर कृषि क्षेत्र को मजबूत करने, सरकारी क्षेत्र में 1.50 लाख नौकरियां पैदा करने और 50,000 कॉलेज छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप देने के वादे किए हैं । कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में ये वादे भी किए हैं कि 2004 से पहले की पेंशन योजना फिर से शुरू की जाएगी, दो साल के बाद अनुबंध पर काम करने वाले कर्मियों की सेवा नियमित की जाएगी, दिहाड़ी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी और भ्रष्टाचार निरोधक शिकायत समाधान आयुक्त की नियुक्ति की जाएगी । हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री एवं घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष कौल सिंह और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुशील कुमार शिंदे ने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने 95 फीसदी चुनावी वादे पूरे किए और अगली बार फिर से सरकार बनाने का मौका मिलने पर बाकी वादे भी पूरे करेगी ।

वीरभद्र ने कहा कि उनकी सरकार ने समूचे राज्य का त्वरित एवं समान विकास सुनिश्चित किया है, जो जमीनी स्तर पर नजर भी आता है । उन्होंने कहा कि वे हर तबके के लोगों के विकास और कल्याण को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेंगे । कौल सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने मौजूदा कार्यकाल में 75,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दिलाई और अगले पांच साल में 1.50 लाख नौकरियां दी जाएंगी । सरकार की ओर से अधिगृहीत जमीन के लिए बाजार मूल्य से चार गुना ज्यादा कीमत मुआवजे के तौर पर दी जाएगी । स्व-रोजगार पैदा करने के लिए युवाओं को निजी बस परमिट दी जाएगी । कृषि संबंधी चीजों की खरीद के लिए किसानों को एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY