rajasthan, high court, royal family, royall estate, propertie,houses, property, not sold, anywhere
jaipur city, rajasthan, high court, royal family, royall estate, propertie,houses, property, not sold, anywhere

करीब 30 स्कूल, 50 टीचर और 650 विद्यार्थी हुए शामिल
जयपुर। सिटी पैलेस में आज चार दिवसीय ‘हिस्ट्री फेस्टिवल‘ की शुरूआत हुई। महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में करीब 30 स्कूल, 50 टीचर और 650 विद्यार्थी इतिहास को सेलीब्रेट करने के लिए एकत्रित हुए हैं। इन्होंने नृत्य, गीत, लाइव पेंटिंग, नाटक, कलाकृतियों, फोटोग्राफी, ट्रेवलॉग एवं अन्य माध्यमों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
एसआरएन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना ‘शब्द‘ के साथ इस फेस्टिवल की शुरूआत हुई। इसके पश्चात एसवी पब्लिक स्कूल की ओर से ‘नाज़ीज्म‘ और सीडलिंग स्कूल की ओर से ‘नेशनलिज्म‘ पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए गए। डीपीएस, गुड़गांव के स्टूडेंट्स द्वारा कथक नृत्य ‘फोर सीजन्स ऑफ वुमन‘ की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई और सेंट एडमंड्स की ओर से ‘गौतम बुद्ध‘ और सुबोध स्कूल, एयरपोर्ट की ओर से ‘मीरा‘ पर नृत्य पेश किए गए।

शांति एशियाटिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘6000 इयर्स ऑफ इंडस सिविलाइजेशन‘ गीत की सुमधुर संगीतमय प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से रविंद्रनाथ टैगोर की एक कविता पेश की गई। इनके बाद शांति एशियाटिक स्कूल एवं टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा इंसानों के भीतर स्थित गुणों एवं अवगुणों को समझाने के लिए महाभारत से सम्बंधित नाटक का मंचन किया गया।
इनके अतिरिक्त एसवी पब्लिक स्कूल कोल्ड्रॉन सिस्टर की पुस्तक ‘खिचड़ी‘ और पैलेस स्कूल की ओर से ‘स्टोरीज ऑफ किंग्स‘ पुस्तक का विमोचन किया गया। इन्टेक की ओर से डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई। इसके साथ ही आर्ट गैलरी में ‘जयपुर तब और अब‘ थीम पर आधारित फोटोग्राफ प्रदर्शित किए जा रहे हैं। आफ्टरस्कूल द्वारा आयोजित ‘थ्रीडी कलम‘ वर्कशॉप में बच्चों ने सील एवं कैटापोल्ट्स बनाए।

फेस्टिवल के तहत लाइव एग्जीबिशन भी लगाई गई है। इस एग्जीबिशन में प्रतिभागी स्कूलों के संयुक्त प्रयासों को दर्शाया जा रहा है। इसमें पेंटिंग्स,, हिस्टोरिकल टेक्सट, प्रतिष्ठित ऐतिहासिक व्यक्तियों की लाइव पेंटिंग्स, 3 डी मॉडल, रेवोलुशन एवं ट्रेवलोगे – आरटीएम-ए-मॉडल, ब्लू पॉटरी टाइल्स, प्रमुख ऐतिहासिक व्यक्तियों यात्रा वृतांत प्रदर्शित किए जा रहे हैं। निम्स इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स की ओर से एनसीईआरटी सोशल स्टडीज विषय के लिए इतिहास पर आधारित ऑडियोबुक प्रस्तुत की गई।
फेस्टिवल के दूसरे दिन कल, 13 दिसम्बर को पैलेस स्कूल की ओर से ‘राग भैरवी‘ प्रस्तुत किया जाएगा। डीपीएस, गुड़गांव की ओर से ‘गणेश‘ और रूक्मणी बिड़ला स्कूल की ओर से ‘दशावतार‘ नृत्य प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, सुबोध पब्लिक स्कूल की ओर से ‘कबीर‘ एवं संस्कार स्कूल द्वारा ‘सॉंग ऑफ फ्रीडम‘ की संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएगी।

LEAVE A REPLY