बाड़मेर। जसोल थाना बालोतरा निवासी व्यापारी को फोन पर धमकाने तथा जातिसूचक शब्दों से संबोधन करने के आरोप में सीओबालोतरा ने हिस्ट्रीशीटर अनवर खान पुत्र सुनार खान निवासी बालोतरा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे अनुसंधान के बाद जेल भेज दिया गया। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपी अनवर खान बालोतरा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरुद्ध कुल 27 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। यह आदतन शिकायतें करने व धमकी देकर धन वसूलने एवं लोगों को डरा कर पैसे वसूलने के साथ ही अवैध गतिविधियों में लिप्त है। लोग इसके विरुद्ध गवाही देने से भी डरते हैं जिसे आज टीम ने मुखबिर की सूचना पर दस्तयाब कर लिया। आरोपी पूर्व के 2 मुकदमों में लंबे समय से वांछित चल रहा था। एसपी भार्गव ने बताया कि 16 दिसंबर 2021 को जसोल निवासी व्यापारी राजेंद्र कुमार मेघवाल ने एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताएं कि 10 अक्टूबर को उसने हिस्ट्रीशीटर अनवर खान के विरुद्ध थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी जानकारी मिलने पर मुलजिम उससे रंजिश रखता है। इसी रंजिश के चलते उसने उसके गवाहों और उसे फोन कर जातिगत शब्दों में अभद्र गालियां दी और समाज को जानबूझकर अपमानित कर ठेस पहुंचाई और जान से मारने की धमकी भी दी। सोशल मीडिया पर भी उसे व जाति को लेकर अपमानित किया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सीओ बालोतरा धन फुल मीणा को सौंपा गया। जिनके द्वारा आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY