जयपुर. पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत आज जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आदर्श नगर थाने के एचएस आनंद शांडिल्य के कैफे पर बुलडोजर चला दिया। आनंद का यह कैफे विजय पथ आदर्श नगर में चाय अड्‌डा के नाम से था। जिस जगह पर यह कैफे बनाया गया था वह नियमों के खिलाफ बना था जिस पर निगम और पुलिस की टीम ने मिल कर यह कार्रवाई की। आदर्श नगर थाने के सीआई सज्जन सिंह कविया ने बताया कि आनंद शांडिल्य उनके थाने का हार्ड कोर क्रिमिनल है। उसके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले जयपुर कमिश्नरेट के कई थानों में दर्ज हैं। पुलिस मुख्यालय ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की है जिन पर पुलिस अब स्थानीय प्रशासन की मदद लेकर कार्रवाई कर रही है। बदमाश आनंद शांडिल्य का आदर्श नगर स्थित विजय पथ पर एक चाय अड्‌डा नाम से कैफे चलता है। पुलिस और निगम के इस ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस एक्शन की सराहना की और कहा कि अगर इसी प्रकार से पुलिस अतिक्रमण करने वालों पर एक्शन लेती रहेगी तो बदमाश और बदमाशी दोनों जल्द खत्म हो जाएंगे। पुलिस का बदमाशों के प्रति इसी प्रकार का रवैया होना चाहिए। जिससे अन्य बदमाश भी समझ सके की इस तरह के काम करने वालों के खिलाफ कभी-भी एक्शन हो सकता है।

LEAVE A REPLY