– मौके पर ही महिलाओं की मौत, तीन घायल।
उदयपुर। शहर में एक बेकाबू कार ने दुकान के बाहर खड़ी दो महिलाओं की जान ले ली। हादसे में तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा सलूम्बर रोड़ पर अमरपुरा गांव के चौराहे पर हुआ। तीन महिलाएं व एक पुरुष खरीददारी करके दुकान के बाहर खड़ी थी। हादसे में मरी दोनों महिलाएं एक कार के पीछे खड़ी थी और आपस में बातचीत कर रही थी।
तभी अचानक से एक बेकाबू कार तेजी से आई और दोनों महिलाओं व कार को चपेट में ले लिया। मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई। मरने वाली महिलाओं के नाम सगा और सुगना कालबेलिया थी। दोनों पास के गांव की रहने वाली थी। इस हादसे में तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद कार चालक मौका देखकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।