नई दिल्ली। आने वाले महीनों में हर परिवार का घरेलू बजट गड़बड़ाने वाला है। महंगाई से पहले ही लोग परेशान हैं। अब रसोई गैस सिलेण्डर घर के बजट को ओर बढ़ाने वाला है। केन्द्र सरकार ने रसोई गैस से सब्सिड़ी खत्म करने का फैसला कर लिया है। आने वाली आठ महीनों में रसोई गैस पर जो सब्सिड़ी उपभोक्ताओं को मिल रही थी, उसे पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। केन्द्र सरकार ने हर महीने सिलेण्डर का रेट चार रुपए बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इसमें पांच फीसदी जीएसटी लगेगा, सो अलग।
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह जानकारी संसद में दी है। प्रधान ने संसद में कहा कि मार्च, 2018 तक रसोई गैस से सब्सिड़ी खत्म कर दी जाएगी। इस संबंध में 30 मई को आदेश जारी कर दिए गए हैं, साथ ही जून से सब्सिड़ी खत्म करने पर अमल शुरु कर दिया है। देश में करीब 19 करोड़ उपभोक्ताओं को सब्सिड़ी वाला रसोई गैस मिलता है। मार्च 2018 से सब्सिड़ी खत्म होने से रसोई गैस महंगी हो जाएगी। हर महीने इनकी रेट बढ़ेगी, वो अलग है। इस फैसले से मध्यमवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों को महंगाई की मार पड़ेगी।