Home guards officer booked for taking bribe

नोएडा। होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाने के बदले में नाम पर विभाग के एक अधिकारी रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया हैं। नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि प्लाटून कमांडर शिवेंद्र कुमार तेवतिया होमगार्ड की अच्छी जगह पर ड्यूटी लगाने के बदले में एक-एक हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में होमगार्ड विभाग के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र इलाहाबाद में तैनात शैलेंद्र प्रताप सिंह ने थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले होमगार्ड महिपाल सिंह, मूलचंद आदि ने प्लाटून कमांडर की शिकायत मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र इलाहाबाद में की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY