Home Minister Kataria said, in the Togadia case, the police made a serious mistake
gulab chand katraiya
जयपुर। विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिया के मामले में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का बयान आया है। बुधवार को गृहमंत्री कटारिया ने मीडिया को बयान दिया कि राजस्थान पुलिस ने इस मामले में गंभीर चूक की है। कटारिया ने हैरानी जताते हुए कहा कि जब गंगापुर सिटी में दर्ज मामले को राज्य सरकार तीन साल पहले ही विड्रो कर चुकी है तो पुलिस कैसे वारंट लेकर गुजरात पहुंच सकती है। यह मामला बेहद गंभीर और हैरानी भरा है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है।
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे कि सोमवार को प्रवीण भाई तोगडिया अहमदाबाद में सड़क किनारे बेहोश मिले थे। दूसरे दिन मंगलवार को तोगडिया ने मीडिया के सामने आरोप लगाए थे कि राजस्थान पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची और गुजरात पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही थी। तोगडिया ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके एनकाउंटर की साजिश रच रही है। आईबी और पुलिस उस पर नजर रखे हुए है। साथ ही प्रताडित भी कर रही है। तोगडिया मामले में गुजरात, राजस्थान के विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा है। सोशल मीडिया में उनके साथ हुए घटनाक्रम को लेकर जबरदस्त गुस्सा जाहिर किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY