जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान बहरोड में गौ-तस्करी के आरोप में मारपीट में मरे पहलू खान के मामले में खूब हंगामा हुआ। यह हंगामा तब हुआ, जब गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने यह कहा कि पहलू खान गौ-तस्कर था। इतना कहते हुए कांग्रेस ने हंगामा किया। कांग्रेस विधायक वेल तक आ गए। हंगामा देख एक घंटे तक कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सीकर में एक बालिका से दुष्कर्म मामले में भी विपक्ष ने हंगामा किया। शून्यकाल में पहलू खान व बालिका दुष्कर्म का मामला उठा। गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि पहलू खान गौ-तस्कर था। इस पूरे मामले ेमें राज्य सरकार ने सही कार्रवाई की है। पहलू खान को गौ-तस्कर बताने पर सदन के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने सवाल उठाया तो कटारिया ने भी कहा कि अवैध रुप से गायों को ले जाने वाला गौ-तस्कर ही कहा जाएगा। इस पर कांग्रेस विधायक शोर करने लगे और वेल में आकर हंगामा किया। हंगामा थमते नहीं देख सदन के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने कार्यवाही को एक घंटे तक स्थगित कर दी। इससे पहले गुलाब चंद कटारिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पहलू खान की मौत प्रकरण में प्रदेश में चिंगारी भड़काना चाहते हैं। गौ-तस्करी में बंजारा समुदाय के लोगों भी पकड़ा था। पर वे इस मसले को नहीं उठाएंगे। इन्हें तो चिंगारी भड़कानी है। लोगों को लड़ाना है। वहीं सीकर में बालिका से दुष्कर्म मामले को लेकर हंगामा हुआ। गोविन्द सिंह डोटासरा ने इसे उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। दोनों मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष सदस्यों में जमकर नोकझोंक भी हुई।

LEAVE A REPLY