नई दिल्ली। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बीएस संधू ने कहा कि हनीप्रीत के फरार होने को लेकर सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम से भी पूछताछ की सकती है। हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी तरह के कदम उठा रही है। हनीप्रीत, आदित्य इंसा आैर पवन इंसा भगोड़ा घोषित किया जाएगा। डेरा मामले में फरार चल रहे आरोपियाें की संपत्ति भी अटैच करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने डेरा में सत्संग के आयोजन की अनुमति दिए जाने से इन्कार किया। सिरसा और फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी संधू ने डेरा सच्चा सौदा और गुरमीत राम रहीम के मामले में कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि हनीप्रीत को लेकर गुरमीत राम रहीम से पूछताछ की जा सकती है। इस संबंध में कार्रवाई के अगले चरण गुरमीत राम रहीम से हनीप्रीत के संभावित ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा सकती है।
डीजीपी ने कहा कि डेरा सच्चा साैदा मामले में फरार चल रहे आरोपियों की संपति को अटैच करने की भी प्रकिया चल रही है। हनीप्रीत पर ईनाम घोषित करने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि इसके लिए भी जरूरी कानूनी प्रक्रिया जारी है।
संधू ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा प्रकरण में अब तक करीब 1100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिरसा में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पिछले एक महीने की स्थिति और उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी ली है। उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर भी मीटिंग के दौरान चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में चेकिंग की जाएगी। संधू ने कहा कि पुलिस हनीप्रीत के साथ-साथ आदित्य इंसा और पवन इंसा को भगोड़ा घोषित करेगी। सुरेंद्र धीमान से पूछताछ के दौरान जिन तथ्यों का खुलासा हुआ उसी के आधार पर हनीप्रीत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि डेरा प्रकरण में तीन भगोड़ों की प्रॉपर्टी को अटैच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हनीप्रीत को पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। इस क्रम में उसके खिलाफ इंटरनेशनल अलर्ट किया गया है और पुलिस टीमें विभिन्न जगहों पर छापे मार रही है। उन्होंने कहा कि हनीप्रीत को लेकर राजस्थान के गुरूसर मोडिया स्थित डेरा प्रमुख राम रहीम के ठिकाने पर हुए सर्च ऑपरेशन में हरियाणा पुलिस का कोई जवान शामिल नहीं था। डेरा राजस्थान में है तो वहां कार्रवाई करना राजस्थान पुलिस की जिम्मेदारी बनती है। डीजीपी ने कहा कि हनीप्रीत को बचाने का जिस पर भी होगा शक उससे पूछताछ की जाएगी।
हनीप्रीत के हनुमानगढ़ में अपने रिश्तेदारों के यहां रुकने पर सुरक्षा गार्डों मौजूद रहने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि कहा कि हरियाणा पुलिस का कोई जवान हनीप्रीत की सिक्योरिटी में नहीं था। अगर किसी कर्मचारी की संलिप्ता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि हनीप्रीत और उसके साथ फरार अन्य आरोपियों से अपील की गई है कि यदि वे निर्दोष हैं तो खुद पेश हो जाएं। अन्यथा पुलिस फरार लोगों की संपत्ति अटैच करने और उनको फरार घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करवाएगी। डीजीपी ने बताया कि उन्होंने रोहतक की सुनारिया जेल का जायजा लेकर सुरक्षा बंदोबस्त की जांच की है। वहां सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता हैं।