जयपुर। दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में बीस साल की सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के लिए हरियाणा पुलिस और एसआईटी टीम ने राजस्थान के गंगानगर में कई जगहों पर छापे मारे हैं। गुरुवार को गंगानगर के गुरुसर मेडिया स्कूल, डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम चिकित्सालय व कुछ अन्य जगहों पर हनीप्रीत के छिपे होने के अंदेशे पर ये छापे मारे गए हैं। एसआईटी के एएसपी मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में पुलिस टीमें हनीप्रीत की तलाश में लगी हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत गंगानगर में छिपी हुई है। पुलिस टीमें तलाशी में लगी है। डेरा सच्चा सौदे से जुड़े कुछ लोगों के घरों व खेतों पर छापे की कार्रवाई है। हालांकि अभी तक पुलिस को हनीप्रीत नहीं मिली है। कुछ कह रहे हैं कि हनीप्रीत नेपाल में है।
गौरतलब है कि बाबा राम रहीम को बीस साल की सजा सुनाए जाने के बाद से ही हनीप्रीत पंचकूला से गायब हो गई। ना तो वह बाबा राम रहीम से मिलने पहुंच रही है और ना ही पुलिस को मिल रही है। हनीप्रीत पर आरोप है कि सीबीआई कोर्ट द्वारा बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के आदेश के बाद पंचकूला व अन्य जगहों पर हिंसा-आगजनी में बाबा राम रहीम और हनीप्रीत व कुछ खास लोगों की मिलीभगत रही। वे बाबा राम रहीम को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर ले जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने सफल नहीं होने दिया। बाबा राम रहीम के सच्चा डेरा सौदा और उनकी कंपनियों का हिसाब किताब व लेखाजोखा भी हनीप्रीत के पास है। साथ ही वह बाबा राम रहीम की गहरी राजदार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद इनका खुलासा होने की संभावना है।