चण्डीगढ़। दो साध्वियों से दुष्कर्म करने के मामले में बीस साल की सजा पाए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की दत्तक बेटी हनीप्रीत के लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं। हरियाणा पुलिस ने ये नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद से हनीप्रीत गायब है। वह ना तो डेरे में और ना ही कही ओर दिख रही है। बाबा राम रहीम से भी मिलने नहीं आ रही है। हरियाणा पुलिस ने यह लुकआउट नोटिस इसलिए जारी किया है कि वह विदेश ना चली जाए। सीबीआई कोर्ट पंचकूला के बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के दौरान बाबा के कमांडो, पुलिस कमांंडो और समर्थकों ने बाबा को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर भगा ले जाने का षड्यंत्र रचा था।
इसमें हनीप्रीत की भी भूमिका थी। बाकायदा इसके लिए हथियार जमा किए गए और समर्थकों की फौज तैयार थी। फैसले के तुरंत बाद पंचकूला समेत अन्य जगहों पर हिंसा भी इनकी वजह से हुई थी, जिसमें 36 से अधिक लोग मारे गए। अरबों रुपए की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा था। इस षड्यंत्र में शामिल पुलिस व बाबा राम रहीम के कमांडो व प्रमुख सेवकों को अरेस्ट कर लिया है। हनीप्रीत की तलाश है।