Honor Killing in Jaipur: Saas-Sasoor kills
Jaipur, Saas-Sasoor, kills, daughter, engineer, son-in-law, dead

जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में बुधवार को एक मर्डर से सनसनी फैल गई। मानवीयता को तार-तार करने वाली इस घटना को अंजाम दिया है सास-ससुर और उनके एक परिचित युवक ने। तीनों ने मिलकर ना केवल दामाद के सीने में चार गोलियां दागी, बल्कि अपनी बेटी को विधवा कर दिया। हमलावरों ने बेटी को जबरन ले जाने की कोशिश की, लेकिन शोर-शराबा को देखते हुए उसे छोड़कर चले गए। मर्डर के पीछे की कहानी यह है कि लड़की व लड़के ने लव मैरिज की है और दोनों अलग-अलग जाति से है। इस वजह से लड़की के माता-पिता और परिवार इस शादी ना केवल खफा थे, बल्कि वे लड़की के पीहर नहीं आने से भी नाराज थे।
मृतक अमित नायर सिविल इंजीनियर है और एनआरआई भी है। दो साल पहले उसने ममता चौधरी से शादी की और दोनों जयपुर में करणी विहार के जगदंबा नगर में रहते हैं। इस लव मैरिज से ममता के पिता लोसल सीकर निवासी जीवनराम चौधरी, माता और दूसरे परिजन खफा थे। कई बार इनमें विवाद भी हो चुका था। वे ममता को कई बार ले जाने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन ममता उनके साथ नहीं गई और ना ही अमित ने जाने दिया। उन्हें डर था कि कहीं वे ममता के साथ गलत व्यवहार ना कर दे। इस वजह से ममता को पीहर में नहीं भेजते हैं। इस बात से नाराज होकर जीवनराम चौधरी, उनकी पत्नी बुधवार सुबह अमित नायर व ममता के घर पर आए। वे ममता को ले जाना चाहते थे, लेकिन अमित व ममता ने भी जाने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में गरमागर्मी हुई। इस दौरान बाहर से एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर आया और सोफे पर बैठे अमित नायर पर चार-पांच फायर कर दिए। जीवनराम व उसकी मां उसे जबरन घसीटकर ले जाने लगी, लेकिन चिल्लाने पर पड़ौसी इकट्ठा हो गए। तब हमलावरों ने ममता को छोड़कर कार में बैठकर फरार हो गए। सूूचना पर पुलिस पहुंची और अमित नायर का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस टीमें हत्यारे सास-ससुर और युवक के लिए दबिश दे रही है। पुलिस मर्डर के पीछे ऑनर किलिंग को वजह बता रही है।

LEAVE A REPLY