जयपुर। निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के निलंबन को लेकर आज मंगलवार को जयपुर में आहूत मान-सम्मान बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले रैली प्रशासन की अनुमति बिना हुई। हजारों लोग ना केवल रैली में पहुंचे, बल्कि विधायक बेनीवाल के साथ राजपा विधायक डॉ. किरोडीलाल मीना ने भी गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पर धरने-प्रदर्शन में बैठे। जयपुर पुलिस ने आज की रैली को पहले अनुमति देकर फिर रद्द कर दिया था, लेकिन संघर्ष समिति ने जयपुर पुलिस के इस फैसले को ना मानते हुए आज ही हनुमान बेनीवाल के विधायक आवास पर सभा की और वहां से शहीद स्मारक तक रैली भी निकाली। धरना प्रदर्शन किया। साथ ही चेताया अगर निलंबन वापस नहीं किया सरकार ने तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उधर, एक जून के राजस्थान बंद को संघर्ष समिति ने स्थगित कर दिया है। आगामी बैठक में राजस्थान बंद का फैसला किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन के विरोध और कार्यकर्ताओं को वापस भेजने के बावजूद हजारों लोग जयपुर पहुंचे और रैली में हिस्सा लिया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार के रवैये से जन-जन में आक्रोश है और पूरे प्रदेश में पिछले 15 दिनों से मान-सम्मान संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न मुख्यालयों पर राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर विधायक बेनीवाल का निलम्बन बहाल करने की मांग की जा रही है। मगर सरकार सुन नहीं रही है। शहीद स्मारक पर पहले तो प्रशासन ने सभा की अनुमति दी, फि र अचानक सभा की अनुमति को सरकार के इशारे पर रद्द कर दिया। ये लोकतंत्र का बडा अपमान है। समिति के पदाधिकारी पंकज धनखड़ ने बताया कि रातभर से जयपुर पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डरा-धमका कर इधर-उधर भेज दिया व बहुत से वापस चले गये। जिससे आमजन में सरकार के प्रति आक्रोश पैदा हुआ है। कार्यकर्ता सभा के बाद राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी और कार्यकर्ताओं को धमकाया। सभा को विधायक बेनीवाल व राजपा विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार मनमानी पर उतर आई है। अगर हनुमान बेनीवाल का निलंबन रद्द नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सभा में मान-सम्मान बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष रामनारायण चैधरी, पंकज धनखड़ (झुन्झुनूं), दिलीप चौधरी, दिलीप हन्तरा (भरतपुर), विवेक माचरा (चूरू), विजयपाल बेनीवाल (बीकानेर), भागीरथ नैन (जोधपुर), विजेन्द्र मील, राजूराम खोजा, गजेन्द्र सिंह (बाडमेर), नारायण सिंह बेनीवाल, महिपाल महला सहित संघर्ष समिति के अनेक पदाधिकारी व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY