– जयपुर के अल्बर्ट हाल पर स्वराज कार्यक्रम में देश को आजादी दिलाने वाले महान क्रांतिवीरों के परिजन, सीडीएस विपिन रावत (शहीदोपरांत), परमवीर चक्र विजेता बानासिंह सिंह, योगेंद्र सिंह यादव, संजय कुमार तथा पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल एयर स्ट्राइक के हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन सम्मानित हुए.
-जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर। स्वतंत्रता दिवस की शाम जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हाल पर आयोजित कार्यक्रम स्वराज ने हिंदुस्तान में इतिहास रच दिया। देश को आजादी दिलाने वाले महान क्रांतिवीरों के परिजन और सीडीएस विपिन रावत (शहीदोपरांत), परमवीर चक्र विजेता बानासिंह सिंह, योगेंद्र सिंह यादव और संजय कुमार तथा पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल एयर स्ट्राइक के हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन पहली बार एक मंच पर सम्मानित हुए तो देशभक्त जयपुर की जनता ने भारतमाता की जय, वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद से आसमान गूंजा दिया। इंद्र देव ने भी इनका जलाभिषेक किया। सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने जब बम लहरी और कौन है वो जैसे गीतों की प्रस्तुति दी तो कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोग झूम उठे।
भारत अमृत महोत्सव समिति की ओर से आजादी की 75वीं सालगिरह के अवसर पर आयोजित इस अनूठी और यादगार दिवाली को शहर की जनता और विभिन्न सामजिक, व्यापारिक संगठनों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर सफल बनाया। कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेताओं, क्रांतिवीरो और शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीडीएस विपिन रावत (शहीदोपरांत), परमवीर बाना सिंह, परमवीर योगेंद्र सिंह और परमवीर संजय तथा गु्रप कैप्टन अभिनंदन वर्थमान को भारत अमृत अलंकरण से सम्मानित किया। इन सभी को पांच-पांच लाख रुपए की सम्मान निधि भी भेंट की गई। सीडीएस रावत का सम्मान उनकी पुत्री क्रुतिका रावत ने ग्रहण किया। इनके साथ ही 1857 की क्रांति के सात क्रांतिवीरों, ब्रिटिश हुकूमत को सीधी चुनौति देने वाले काकोरी कांड के युवा तीन क्रांतिकारियों, 23 मार्च 1931 को फांसी पर झूलकर इतिहास में अमर होने वाले तीनों जननायकों, जलियंवाला बाग के बर्बर नरसंहार में प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों, आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजस्थान के रणबांकुरों के परिजनों, वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानियों, राजस्थान की धरती से वीरता का जौहर दिखाकर परमवीर चक्र पाने वाले तथा पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदेश के वीरों तथा जयपुर के शहीदों के परिजनों को अमृत महोत्सव सम्मान से सम्मानित किया गया। गडिया लोहार विकास संघ समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालाराम चौहान (फौजी) और साइकल से हजारों किलोमीटर की यात्रा कर क्रांतिकारी परिवारों को जोडऩे वाले विजय सागर को भी सम्मानित किया गया। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पैरा ऑलम्पिक में गोल्ड मैडल जीतने वाले देवेंद्र झांझडिया, आयोजन समिति के संरक्षक जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, डॉ. रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, संयोजक गोपाल शर्मा, आयोजन समिति के संगठन महामन्त्री अनिल लोढा ने भी क्रांतिवीरों को सम्मानित किया।
भारत अमृत महोत्सव समिति के संयोजक और महानगर टाइम्स के संस्थापक संपादक गोपाल शर्मा ने कहा कि जयपुर की जनता के लिए सौभाग्य की बात की वह इस आयोजन से देश में इतिहास रच रही है। राजस्थान की धरा पर महान क्रांतिवीरों और योद्धाओं को सम्मानित कर हर कोई गौरान्वित है।
– ऐ मेरे वतन..पर नम हुई आंखें
सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में गायक मोहन बालोदिया ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत मेरे देश की धरती…गाया तो मौजूद लोग झूम उठे। जबकि गायिक सीमा मिश्रा ने ऐ मेरे वतन के लोगों…गाना गाया तो क्रांतिवीरों और शहीदों के मंच पर बैठे परिजनों तथा अन्य श्रोताओं की आंखें नम हो गई। वीणा समूह की ओर कलाकारों ने घूमर की प्रस्तुति दी। बाल गायिका आकांशा राव, वर्षा राव, सिद्धार्थ राव, वसुधा पांडे, सितार वादक किशन ने राष्ट्रगीत गाया।
-बारिश में भीगते हुए लोगों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, बारिश ने कार्यक्रम में थोड़ा खलल भी डाला, लेकिन हजारों की संख्या में जयपुर राइट्स रामनिवास बाग में ही डटे रहे। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पैरालम्पियन देवेंद्र झाझड़िया, कालबेलिया डांसर पद्मश्री गुलाबो सपेरा और राजस्थान के इंटरनेशनल खिलाड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं महारानी लक्ष्मी बाई, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक,नेताजी सुभाषचंद्र बोस, तात्या टोपे, बहादुरशाह जफर, मंगल पांडे, उधम सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, महावीर सिंह सहित कई क्रांतिकारियों और राष्ट्र नेताओं के परिजनों को भी राजयपाल और मुख्य्मंत्री ने सम्मानित किया। अल्बर्ट हॉल को ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया था। स्वराज 75 सम्मान समारोह के दौरान बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने अनोखे अंदाज में भगवान भोलेनाथ के भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, तौबा-तौबा और बाहुबली का टाइटल ट्रैक गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान खेर के साथ उनका पूरा बैंड मौजूद रहा। जिसने दिलरुबा, चांदन, सैयां, जैसे रोमांटिक सॉन्ग गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
कैलाश खेर को सुनने के लिए शहरवासी बारिश के बाद भी डटे रहे। इस कन्सर्ट में खेर के गानों पर लोग जमकर झूमे। उन्होंने जब बाहुबली फिल्म का गाना जय जयकारा और वो कौन है, फिल्म चांदनी चौक टू चायना का चक लैण दे, भगवान शिव को समर्पित बगड़ बम बम गाया तो श्रोताओं ने उनका साथ दिया। जमकर तालिया बटोरी और एक बार दुबारा सुनाने की मांग की। गायक खेर ने मैं तेरे प्यार में दिवाना, म्हारे चतर सुजान, तौबा-तौबा तेरी सूरत, मंगल-मंगल, प्रीत की लत मोही लाग गाने सुनाए। उनके हर गाने पर लोग झूमते नजर आए। कार्यक्रम का समापन उन्होंने वंदे मातरम् से किया।

LEAVE A REPLY