मुंबई। रितक रोशन चाहते हैं कि उनके बेटे सभी प्रकार के मूल्यों को आत्मसात करते हुए बड़े हों। समाज में किसी के योगदान के महत्व को समझना अभिनेता की इच्छा सूची में सबसे ऊपर है। रितिक को अपने ग्यारह वर्षीय बेटे रेहान और नौ साल के रिदान से बहुत उम्मीदें हैं। रितिक ने कहा, ‘‘कभी-कभी घर में, जब मैं अपने दोनों बच्चों के साथ नाश्ते के टेबल पर बैठा हुआ होता हूं, तब मुझे उनकी ओर देखकर लगता है कि अभी से बीस साल बाद, मैं उनमें क्या अच्छाइयां देखना चाहूंगा? उस समय मेरे दिमाग में कई तस्वीरें चल रही होती हैं, मुझे यह भी लगता है कि उनके लिये सफलता का मायने क्या होगा। उनके मूल्य कैसे होंगे और कौन से गुण उन्हें ऊंचाइयों पर ले जाएंगे?’’ तैंतालीस वर्षीय अभिनेता ने यहां कहा, ‘‘मैं एक पिता की तरह अपने बच्चों से उम्मीद रखता हूं और चाहता हूं। लेकिन इस सबके साथ, एक मूल्य जो मैं उनमें देखना चाहता हूं, यह कि समाज में किसी के योगदान के महत्व को समझना।’’ बालीवुड के अभिनेता यहां 43वें ज्वाइंट कन्वेन्शन अवार्ड समारोह में बोल रहे थे। उन्हें भी यहां यह सम्मान प्रदान किया गया।
रितिक ने कहा कि समाज में योगदान करना, समाज में ‘एक सकारात्मक बदलाव लाने’ के बारे में है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सबसे अच्छी बात है और यह हमें ईश्वर के करीब ले जाती है। इसलिये मैं नाश्ते की टेबल पर बैठकर अपने बच्चों की ओर देखता हूं और सोचता हूं कि क्या वे समाज में किसी के योगदान और सेवाओं के जादू को समझेंगे।’’