नई दिल्ली। दुनिया में हॉट योगा के माध्यम से दुनिया को रोमांचित और योग के प्रति दिवाने बनाने वाले भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक बिक्रम चौधरी एक कानूनी मामले में फंसकर कंगाल हो गए हैं। अमरीकी की एक कोर्ट ने उनकी सहयोगी की ओर से दायर एक मुआवजे मामले में सुनवाई करते हुए हॉट योगा गुरु बिक्रम को 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति से बेदखल कर दिया है। कोर्ट ने बिक्रम चौधरी को वकील मीनाक्षी जाफ ा बोडेन को करीब 6 करोड़ 27 लाख रुपए का मुआवजा देने के लिए कहा था लेकिन वो मुआवजा देने के बजाय अमरीका छोड़कर फरार हो गए। बिक्रम के इस कदम से नाराज कोर्ट ने मीनाक्षी को ही बिक्रम योग स्टूडियो की 700 फ्रेंचाइजी की मालकिन बना दिया है। मीनाक्षी ने बिक्रम पर आरोप लगाया था कि काम के दौरान उन्हें लिंगभेद का भी शिकार होना पड़ा। बिक्रम ने उनका रेप किया और बाद में उन्हें गलत तरीके से टर्मिनेट कर दिया। कोर्ट में केस हार जाने पर जब कोर्ट ने बिक्रम को 6 करोड़ 27 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऑर्डर दिया तो वह कथित तौर पर भारत भाग गया। मीनाक्षी ने आरोप लगाया है कि बिक्रम अपने स्टूडेंट को ट्रेन करने के लिए मोटी रकम चार्ज करता था। यंग फ ीमेल स्टूडेंट पर बिक्रम की नजर हमेशा टिकी रहती थी और उसने कई लड़कियों को बहकाकर उनके साथ संबंध बनाए हैं। बिक्रम चौधरी बिक्रम योग के संस्थापक हैं और पूरी दुनिया में हॉट योग गुरु के नाम से मशहूर हैं। 220 देशों में उनके 720 योग स्कूल हैं, जहां योगा सिखाया जाता है।

LEAVE A REPLY