जयपुर। एडवांस बुकिंग के बाद भी पूरे कमरे नहीं देने पर उपभोक्ता मंच जयपुर ने जयपुर की हिल्टन होटल प्रबंधन को नोटिस देकर जवाब मांगा है। हॉलीवुड फिल्म एक्टर जैकी चैन की फिल्म शूटिंग के दौरान कमरे बुक कराने और एडवांस राशि देने के बाद भी कमरे नहीं देने पर फिल्म यूनिट प्रबंधन ने उपभोक्ता मंच में होटल हिल्टन के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है। इवेन्ट मैनजमेन्ट व्यवसायी द्बारका नई दिल्ली के राहुल साधु ने 4.11 लाख रुपए लेकर भी बुक कराए पूरे कमरे उपलब्ध नहीं करा कर धोखाधड़ी करने के मामले में उपभोक्ता कोर्ट जयपुर अध्यक्ष नगेन्द्र पाल भण्डारी एवं सदस्य अलका शर्मा ने होटल मालिक एवं जनरल मैनेजर को नोटिस जारी कर 5 मई तक जवाब तलब किया है। परिवादी ने होटल हिल्टन जरिए जुगल डेरेवाला निवासी गीजगढ़ हाउसए हवा सड़क और राहुल जोशी जनरल मैनेजर होटल के खिलाफ परिवाद पेश किया है। परिवादी के अधिवक्ता प्रमोद गौतम और कुणाल शर्मा ने उपभोक्ता कोर्ट को बताया कि हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन व बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एवं उनकी टीम को 2०16 में फिल्म कुॅ फुॅ योगा की शूटिंग के लिए जयपुर के होटल्स में रुकवाने तथा अन्य सभी प्रबन्ध परिवादी की कम्पनी के जिम्मे था। कम्पनी ने 17 मार्च से 28 मार्च 2०16 तक होटल हिल्टन में 83 कमरे बताई गई राशि 4.11 लाख रुपए जमा करवाकर बुक करवाए थ्ो। बाद में होली उत्सव के बहाने 14 कमरे कम कर दिए। परिवादी का कहना है कि 23 व 24 मार्च को उन्हेंं 2.2 कमरे दिएए जबकि उन्हें 9.9 कमरों की आवश्यकता थी। होटल प्रबन्धन ने एग्रीमेंट का हवाला देते हुए पूरे कमरे देने से इनकार कर दिया। बाद में उन्हें महंगी दरों पर तत्काल दूसरी होटल में जाना पड़ा। जिससे उन्हें तकनीकी व आर्थिक रुप से नुकसान हुआ। जमा कराए एडवान्स राशि भी नहीं दी।

LEAVE A REPLY