नयी दिल्ली। हैदराबाद, बेंगलूरू, मुंबई सहित देश के आठ प्रमुख शहरों में जुलाई- सितंबर तिमाही के दौरान जहां मकान दो प्रतिशत महंगे हुए हैं, वहीं घर का किराया पांच प्रतिशत तक बढ़ गया। रीयल्टी पोर्टल 99-एकड़्स.कॉम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि हैदराबाद के आवास बाजार में मकान के दाम दो प्रतिशत बढ़े, वहीं किराये में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ। 99एकड़्स.कॉम ने देश के आठ महानगरों पर केंद्रित मकान कीमत और किराये के रुख पर तिमाही रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रीयल एस्टेट बाजार कई साल से सुस्ती झेल रहा है। क्षेत्र में आवासीय परियोजनाओं में विलंब हो रहा है। कीमतें या तो नीचे आई हैं या स्थिर बनी हुई हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि तिमाही के दौरान बेंगलुरु में मकानों के दाम एक प्रतिशत घटे, जबकि किराया तीन प्रतिशत बढ़ा। समीक्षाधीन अवधि में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम और किराया स्थिर रहा। मुंबई में मकानों के दाम स्थिर रहे, लेकिन किराया दो प्रतिशत बढ़ा। इसी तरह चेन्नई में घरों के दाम एक प्रतिशत बढ़ गये, जबकि किराया दो प्रतिशत बढ़ा। पुणे में मकान के दाम में वृद्धि नहीं हुई, लेकिन किराया दो प्रतिशत बढ़ गया। कोलकाता में मकान के दाम एक प्रतिशत तथा किराया दो प्रतिशत बढ़ा। अहमदाबाद में मकानों के दाम एक प्रतिशत घट गये जबकि किराया तीन प्रतिशत चढ़ गया।