ias Sahiram Meena
ias Sahiram Meena

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार को अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हल्दीघाटी रोड़ और महल रोड़ के कॉर्नर पर स्थित लगभग 150 करोड़ रूपये के बाजार भाव वाली 15 हजार वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ग्राम टीलावाला के पुराने खसरा संख्या 319 की यह जमीन आवासन मंडल द्वारा 1990 में अवाप्त की गई थी। मंडल ने यह भूमि व्यावसायिक उपयोग के लिए आरक्षित कर रखी है। मंडल द्वारा 15 प्रतिशत विकसित भूखंड 24 जुलाई, 2002 को खाताधारकों को उपलब्ध भी करा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई इस भूमि का आगामी एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर आमजन के हित में प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाएगा।

अरोड़ा ने बताया कि इस जमीन पर लगभग 20 वर्षों से मार्बल व्यावसायियों और स्थानीय किसान द्वारा अवैध अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा था। उन्हें इस भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही, सम्बंधित अधिकारियों को आज ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण के इन्फोर्समेंट दस्ता, स्थानीय प्रताप नगर थाना के सहयोग से आवासन मंडल के अधिकारियों ने संयुक्त कार्यवाही कर इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
आयुक्त अरोड़ा ने इस कार्य में जयपुर विकास प्राधिकरण और पुलिस द्वारा तत्परता से सहयोग करने के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व श्री राहुल जैन और उनकी टीम की सराहना की। इस अवसर पर आवासन मंडल के मुख्य अभियंता श्री के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रथम श्री नत्थू राम, उप आवासन आयुक्त श्री आर.सी. जैन, आवासीय अभियंता श्री हनुमान बर्फा, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह रमाणा, सभाध्यक्ष डॉ. शशिकान्त शर्मा सहित आवासन मंडल के दो दर्जन से अधिक अभियंता और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY