जयपुर. राजधानी जयपुर समेत 17 शहरों में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की मकानों की योजना आज लांच होगी। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल अपने सरकारी आवास से इन योजनाओं को लांच करेंगे। इन योजनाओं में जयपुर के प्रताप नगर और जोधपुर के बडली में स्वतंत्र मकानों की स्कीम भी शामिल है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर में करीब 20 साल बाद हाउसिंग बोर्ड स्वतंत्र मकानों की योजना ला रहा है। ये एक लग्जरी कॉलोनी होगी, जो गेटेड बनेगी। इस योजना में 164 इंडिपेंडेंट डुप्लेक्स बनाए जाएंगे। इस योजना के अलावा जयपुर के प्रताप नगर में ही सेक्टर 22, 23 और 26 में मल्टी स्टोरी फ्लैट्स की स्कीम लॉन्च की जाएगी। एमआईजी बी से लेकर एचआईजी कैटेगिरी फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जो 60 लाख रुपए की कीमत से लेकर 1 करोड़ रुपए तक के होंगे। इसमें 3 और 4 बीएचके के फ्लैट्स होंगे। इन फ्लैट्स की साइज 1440 वर्गफीट से लेकर 2310 वर्गफीट तक के होंगे। इधर जोधपुर के बडली में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी के स्वतंत्र मकानों की योजना लांच की जाएगी। जोधपुर के बडली की योजना में 1090 मकान बनाए जाएंगे। जोधपुर की ही चौपासनी में ही 250 फ्लैट्स की एमआईजी व एचआईजी की स्कीम बसाई जाएगी। इन दो शहरों के अलावा चूरु में 10, किशनगढ़ अजमेर के खोड़ा में 175, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 38, शाहपुरा में 46, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, दुर्गापुर में 63 और उदयपुर के हिरण मगरी में 24 मकानों की योजना लांच की जाएगी।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- मस्त खबर
- यूडीएच
- राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
- विचार