नई दिल्ली। काबिल फिल्म के स्टार ऋ तिक रोशन को दुनिया का तीसरा सबसे हैंडसम मर्द चुना गया है। रोशन ने हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप और ब्रैड पिट को पछाड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा हैंडसम मर्द के तौर पर चुने गए हैं। लिस्ट में पहला नाम हॉलीवुड एक्टर टॉम और दूसरा रॉबर्ट पैटिंसन का है। यह चुनाव एक जानी-मानी इंटरनेशनल वेबसाइट के द्वारा कराया गया। इस फैसले पर ऋ तिक ने कहा, मैं फ्लैटर्ड महसूस नहीं कर रहा क्योंकि मैं लुक्स में बिलीव नहीं करता। एक्सप्रेशन्स में बिलीव करता हूं। यह आपका सेल्फ एक्सप्रेशन होता है जो आपको सुंदर दिखाता है। ग्रीक गॉड और बॉलीवुड कहे जाने वाले ऋ तिक रोशन ने अपनी आने वाली फि ल्म काबिल के बारे में कहा कि यह एक बड़े दिल वाली एक छोटी कहानी है। ऋ तिक की अगली फिल्म काबिल में उनके अपॉजिट एक्ट्रेस यामी गौतम नजर आएंगी। फि ल्म की रिलीज डेट शाहरुख खान स्टारर फि ल्म रईस के साथ ही है। संजय गुप्ता की डायरेक्शन में बनी ऋ तिक की काबिल का टाइटल ट्रैक भी हाल ही में रिलीज हो गया है। फि ल्म का इंटेंस ट्रेलर देखने के बाद गाना फ्र ेश लग रहा है। ट्रेलर देखने के बाद फि ल्म की कहानी का जो आइडिया निकल कर आ रहा है उस हिसाब से फि ल्म एक लव स्टोरी होगी। इस कहानी में ट्विस्ट फि ल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम की मौत के बाद आएगा।

LEAVE A REPLY