नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक अब शीघ्र ही बैंकों से जुड़े ग्राहकों को राहत देने जा रहा है। आरबीआई के अनुसार बचत खाते पर राशि निकालने को लेकर लगी साप्ताहिक लिमिट जल्द हटने वाली है। इस मामले में जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने बताया कि रिजर्व बैंक कैश की निकासी पर लगाए गए प्रतिबंध को किसी भी समय हटाने की घोषणा कर सकता है। वर्तमान में बचत बैंक खाते से ग्राहक सप्ताह में मात्र 24 हजार रुपए ही निकाल सकता है। भारत सरकार ने 8 नवंबर को जब नोटबंदी की घोषणा की। उस समय रिजर्व बैंक ने बैंक से पहले 2000 फिर 4000 रुपए प्रतिदिन राशि निकालने की सीमा निर्धारित की थी। बाद में यह सीमा एक हफ्ते में 24 हजार रुपए तक बढ़ा दी। विगत सप्ताह ही एक फरवरी से रिजर्व बैंक ने एटीएम से भी कैश निकासी पर लगी लिमिट को समाप्त कर दिया। जिसके चलते बैंक के बचत खाता धारक एक बार में एटीएम से 24 हजार रुपए तक निकाल सकते थे। लेकिन एटीएम से एक हफ्ते में 24 हजार की निकासी की यह सीमा बरकरार ही रही। अब रिजर्व बैंक ग्राहकों को शीघ्र ही इस मामले में बड़ी राहत देने जा रहा है।

LEAVE A REPLY