जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले स्थित नोखा तहसील में शुक्रवार की रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई। जहां कार सवार 3 युवकों ने पहले तो एक 13 साल की मासूम का अपहरण किया। बाद में उसे एक खेत में ले गए और उसके साथ जबरन गैंगरेप कर डाला। दरिंदों की हैवानियत यही खत्म नहीं हुई।
उन्होंने अपनी हवस पूरी करने के बाद मासूम की हत्या कर दी और शव बोरे में डालकर खेत में फैंक गए। रात को जब बालिका घर पर नजर नहीं आई परिजनों सहित गांव वालों ने उसकी तलाश की। साथ ही पुलिस को सूचित किया। लेकिन पुलिस ने मामले में पूरी तरह लापरवाही ही बरती। सूचना के उपरांत भी पुलिस आरोपियों की धरपकड़ करना तो दूर मौके पर भी नहीं पहुंची।
-घर से उठाकर ले गए
घटना बीकानेर के नोखा तहसील स्थित गांव धरणोक थाना पांचू की है। जहां एक 13 साल की मासूम बालिका अपने घर के बाहर बैठी थी। तभी कार में सवार होकर आए तीन युवकों ने बालिका को अगवा कर लिया। वे उसे कार में पटक कर भाग छूटे। वे उसे एक खेत में ले गए और गैंगरेप किया। हवस पूरी होने के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे में डाल खेत में फैंक गए।
-ढूंढऩे पहुंचे तो मिला शव, एक को पकड़ा
इधर जब देर तक बालिका अपने घर पर नहीं मिली तो परिजनों को चिंता हुई और गांव वालों के साथ मिलकर बालिका की तलाश शुरू कर दी। जानकारी करने पर सामने आया कि कार में सवार होकर आए कुछ युवक उसे गाड़ी में पटक कर अपने साथ ले गए। लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी तो एक खेत में बोरे में बंद उसकी लाश मिली। वहीं दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को कार सहित पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
-पुलिस की लापरवाही पर बिफरे ग्रामीण
सूचना के उपरांत भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीण भड़क गए। जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पांचू थाने पर ले गए और थाने का घेराव कर दिया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। यहीं वजह रही कि बालिका के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
-पुलिस पर लगाए आरोप
उधर ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि अपहरण की सूचना पुलिस को समय रहते दे दी गई फिर भी पुलिस मौके पर नहीं आई। वहीं जब बालिका को तलाशा तो उसके शव के बरामद होने व एक आरोपी के पकड़े होने की सूचना दी गई। इसके उपरांत भी पुलिस मामले की गंभीरता को नहीं भांप सकी और मौके पर नहीं पहुंची। उल्टा यह कहा कि आप इसे थाने ले आओ। यही वजह रही कि ग्रामीण खुद पकड़े गए आरोपी को साथ लेकर थाने पहुंचे।