बीकानेर। लायन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन की कार्यकारिणी सत्र 2017-18 की शपथ ग्रहण समारोह होटल राजमहल में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. आर.पी. अग्रवाल थे। अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक,आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में लायनवाद की अहम भूमिका है । उन्होंने कहा कि किसी भी सकारात्मक सेवा गतिविधि में साथ-साथ कार्य करने का आनन्द स्वयं में एक अनूठा अनुभव होता है । यही सेवा का कार्य लॉयन्स क्लब कर रहा है ।
कार्यक्रम को आशीर्वाद देने आये कुल अधिष्ठाता पीठाधीश्वर ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम देवीकुण्ड सागर के स्वामी रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि मानव सेवा ही दुनिया में सबसे बड़ी सेवा है । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का अमूल्य रत्न सेवा लॉयनवाद में पूरी तरह से झलकता है । उन्होंने नव निर्वाचित क्लब टीम से कहा कि नई टीम सेवा, सद्भाव एवं नेतृत्व के नये आयाम स्थापित करेगी और हमारा बीकानेर जिला विश्व लॉयनवाद में नई बुलन्दियां छुएगा । हमें सच्चे मन से जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी होगी । दाताश्री ने कहा कि लायन्स क्लब के उद्देश्य, लायन्स की आचार संहिता, लायन्स के नैतिक सिद्धान्त एवं लायन्स दर्शन पर विस्तार से चर्चा की ।
लायनवाद, अंतरराष्ट्रीय जगत में शांति एवं मैत्री की खोज में एक पथ प्रदर्शक के रूप में प्रकाश स्तम्भ का कार्य कर रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शहर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि क्लब ने वर्षों से ऐसे कार्य किये है जो मानव जाति के लिए हितकर है। भविष्य में भी क्लब जरूरतमंदों लोगों के लिए ऐसे सेवा कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. विमला मेघवाल ने कहा कि लॉयनवाद आपको एक ऐसा मंच उपलब्ध कराता है जहां आप जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में निष्पक्ष एवं निर्भिक निर्णय लेकर उन्हें क्रियान्वित करते हैं । क्लब के लॉयन अविनाश भार्गव ने प्रारंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में सच्चे मन से जरूरतमंद मानव की सेवा करनी चाहिए।