Minor-boy

रोहतक। मानवता और मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने की एक घटना हरियाणा में सामने आई है। अवैध संबंधों पर आपत्ति जताने पर एक मां इतनी अंधी हो गई कि उसने अपनी नाबालिग बेटी का गैंगरेप अपने प्रेमियों से करवा दिया। यहीं नहीं उनका वीडियो भी बनवा लिया। मां व उसके दोस्तों के चंगुल से छूटी पीडिता ने पहले गांव वालों और फिर गांव वालों के सहयोग से पुलिस को घटना की जानकारी दी। यह घटना हरियाणा के रोहतक में हुई है। पीडिता की रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के ही तीन जनों रामभगतस, दिनेश और कमल के उसके मां के साथ के साथ अवैध संबंध हैं। ये तीनों भी नाबालिग हैं। इन अवैध संबंधों का पता लगने पर बेटी ने मां को उलाहना दी तो वह उससे नाराज होने लगी। कहीं भांडा नहीं फूट जाए, इस डर से मां ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर नाबालिग बेटी का गैंगरेप करवाया, बल्कि गैंगरेप की वीडियो भी बना ली। वीडियो दिखाकर धमकाया कि अगर किसी को बताया तो इसे वायरल कर देंगे। पीडिता के आरोप है कि तीन दिन तक बंधक बनाकर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। यह भी कहना है कि उसकी मां ने गरम फूंकनी से उसके शरीर को दागने की कोशिश की। पुलिस ने गैंगरेप और पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीडिता की मां व प्रेमी फरार बताए जाते हैं।

LEAVE A REPLY