Humanity shamed

नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मृत पति के शव को पत्नी को हाथ ठेले में लेकर जाना पड़ा। राजधानी रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: में आज कबीर नगर निवासी संजय शर्मा की मृत्यु हो गई। बाद में पत्नी को पति के शव को हाथ ठेले से लेकर जाना पड़ा। संजय शर्मा की पत्नी के मुताबिक उन्हें शव वाहन नहीं मिला इसलिए शव को ठेले में ले जाना पड़ा। सोशल मीडिया में मामले के सामने आने के बाद एम्स प्रबंधन ने अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की।

एम्स रायपुर के चिकित्सा अधीक्षक अजय दानी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने अस्पताल के ​अधिकारियों से बात की। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में बात नहीं की थी। दानी ने बताया कि एम्स रायपुर द्वारा शवों को रायपुर नगर निगम सीमा के भीतर में निशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था है। इस मामले में और जानकारी ली जा रही है।

LEAVE A REPLY