जयपुर। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से सोने की तस्करी बढऩे लगी है। दो दिन पहले तो दो युवकों को सोने के कड़ों के साथ कस्टम विभाग ने धरा था। अब मंगलवार देर रात बैंकाक से आए एक विदेशी को करीब डेढ़ किलो सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा है।
दिलचस्प बात यह है कि विदेशी युवक सोना जूते के मौजे में छिपाकर ला रहा था। जब वे एयरपोर्ट लॉबी से बाहर जाने लगा तो उसे चलने में परेशानी हुई, जिस पर कस्टम व एयरपोर्ट कर्मियों को शक हुआ। उन्होंने उसके जूते उतरवाए तो मौजे में चार सोने के बिस्किट मिले, जिनका वजन एक किलो छह सौ ग्राम निकला।
वे एयर एशिया की फ्लाइट से आया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। विदेशी युवक का नाम लाओस निवासी सेंगफचन वत्सना है।