जयपुर . राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि टाटा कंसलटंेसी को फायदा पहुंचाने के लिये सरकार ने कानून कायदों को ताक में रखकर बिना पुनर्वास किये सैकडों पुलिसकर्मियों की ताकत के दम पर सैकडों परिवारों को उजाड़ दिया। यह सभी परिवार छोटे-छोटे बच्चों के साथ बरसात में भीग रहे हैं। सरकार द्वारा मकान तोड़ने के कारण नाले में खुले में रहने को मजबूर हो रहे लोगों में महामारी फैलने की आषंका हो गई है। जयपुर में पहले ही स्वाईन फ्लू, चिकनगुनिया, डेंगू से लोग परेषान है।
ऐसे में बरसात के दौरान सुषीलपुरा नाले में सैकडों परिवारों को बेघर कर देना, मानवीय मूल्यों का अपमान है। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पाॅलिसी बनाई थी कि बिना पुनर्वास के किसी को भी नहीं उजाडा जायेगा। इसके बावजूद टाटा कंसलटेंसी से मिलीभगत करके बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देते हुये जेडीए, नगर निगम ने सरकार के इषारे पर सैकडों परिवारों को उजाड़ दिया। मीडिया में यह कहा गया है कि लोगों को जयसिंहपुरा खोर में फ्लेट दे दिये गये है, यह पूरी तरह से निराधार है। ऐसे में यदि लोगों का पुनर्वास करके उन्हें घर नहीं दिये गये तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी और सैकडों परिवारों के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा।