जयपुर। फर्जी पोस्टमार्टम दिखाकर बीमा कंपनी से लाखों रुपए की राशि हड़पने के मामले में उस दम्पत्ति को एसओजी ने अरेस्ट कर लिया है, जिसमें इस दम्पत्ति को मृत दिखाकर फिर सांठगांठ करके बीमा कंपनी से लाखों रुपए उठा लिए थे। एसओजी ने इस दम्पत्ति को यूपी से पकड़ा है। उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। पूर्व में इस गिरोह में शामिल चिकित्सक, वकील, व दूसरे आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं।
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस एटीएस एवं एसओजी उमेष मिश्रा ने बताया कि एसओजी की टीम ने फर्जी पोस्टमार्टम व झूठे मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाकर बीमा कम्पनी से झूठा क्लेम उठाने के मामले में महत्वपूर्ण कड़ी को ढूंढ निकाला है। जिस व्यक्ति को अन्तर्राज्यीय गिरोह द्वारा मृत बताकर उसकी पत्नि के माध्यम से बीमा कम्पनी से फर्जी क्लेम उठाया गया था, उसे एवं उसकी पत्नि को मैनपुरी, उत्तर प्रदेष से गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि प्रकरण में जितेन्द्र सिंह पुत्र तेजसिंह उम्र 37 साल जाति पाल गडरिया निवासी उजागरपुरा पोस्ट कुसुमारा थाना किसनी जिला मैनपुरी यू.पी. हाल मकान नं. 450 मूला पट्टी कापसहेड़ा, दिल्ली एवं उसकी पत्नि सुधा ॅध्व जितेन्द्र उम्र 36 साल को करन षर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी के निर्देषन में सीमा शर्मा उपनिरीक्षक, महेन्द्र रत्नू उपनिरीक्षक, नरेन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक एवं राजेन्द्र ंिसह कानि. की टीम ने उसके गांव उजागरपुरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
महानिरीक्षक पुलिस एसओजी संजय श्रोत्रिय के अनुसार इस प्रकरण में अन्तर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन्हे 17 तक पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। गिरोह द्वारा दुर्घटना के फर्जी पोस्टमार्टम तैयार करवाकर फर्जी क्लेम उठाने के कुछ और प्रकरण भी उजागर हुए हैं, जिनके बारे में विस्तृत जानकारी संबंधित थाना से प्राप्त कर उपयुक्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।