नयी दिल्ली। कथित तौर पर खुदकुशी करने वाली 21 वर्षीय महिला के शव का बिना पुलिस को जानकारी दिये अंतिमसंस्कार करने की कोशिश कर रहे पति को आज यहां पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया कि यह घटना बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके की है। वहां कन्हैया अपनी पत्नी नीलम का शव श्मशान घाट पर ले गया था।उन्होंने बताया कि श्मशान घाट के एक कर्मचारी ने पाया कि नीलम की गर्दन पर कुछ निशान हैं और उसने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। वे लोग नरेला में रह रहे थे। कन्हैया चालक का काम करता था।