जयपुर। अजान को लेकर हुए विवाद को बढ़ता देख सोनू निगम ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रख्‍ाी। इस कॉन्फ्रेंस में सोनू ने सफाई देते हुए कहा, मेरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। जिस तरह मुझे अपनी बात कहने का हक है, उसी तरह आपको मेरी बात ना मानने का भी हक है। इतना ही नहीं सोनू ने कॉन्फ्रेंस के एक घंटे बाद ही अपना सिर मुंडवा लिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया था कि जो भी उनको गंजा करेगा, उसे 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं फतवे की बात को प्यार से मानूंगा, लेकिन जरूरी नहीं हर बात में गुस्सा दिखाया जाए, इसलिए उन्होंने सिर मुंडवा लिया। सोनू ने ट्वीट करते हुए कहा “मौलवी अपने 10 लाख तैयार रखना. सोनू निगम ने मोहम्मद साहब की जगह मोहम्मद लिखने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर लोग छोटे से छोटा लिखने की कोशिश करते है इसलिए मैंने मोहम्मद साहब नहीं लिखा। साथ ही इंग्लिश में मोहम्मद साहब लिखना जरूरी नहीं लग रहा था। साथ ही सोनू अपनी लाउडस्पीकर वाली बात पर भी टिके रहे। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्‍थलों पर लाउडस्पीकर की कोई जरूरत नहीं है। मेरी बात को अहमद पटेल साहब ने बेहतर तरीके से कहा है। 

LEAVE A REPLY