नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद की दौड़ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नाम की चर्चाओं पर आखिरकार विराम खुद आरएसएस प्रमुख ने ही लगा दी। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि वे राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल नहीं है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया में जो सामने आया, वह कार्य होगा नहीं। हम संघ में काम करते हैं, वहां जाना ही नहीं चाहते। मान लो प्रस्ताव भी आया तो उसे स्वीकारा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही यह बात सामने आई थी कि संघ प्रमुख को राजग सरकार अगला राष्ट्रपति बनाएगी। मीडिया में यह खबरें आई तो अटकलों को बल मिला। वहीं शिवसेना ने भी अपने मुखपत्र के जरिए इस मांग को प्रमुखता से उठाया। शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए भागवत को अगला राष्ट्रपति बनाया सही होगा। शिव सेना उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इस मामले में अंतिम फैसला उद्धव ठाकरे लेंगे।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।