I feel responsible for the people of the world: Angelina Jolie

वाशिंगटन। एंजलिना जोली का कहना है कि उन्हें अपने अमेरिकी होने पर गर्व है लेकिन वह दुनिया के अन्य हिस्सों के लोगों के प्रति भी जिम्मेदारियों को महसूस करती हैं। डब्ल्यू पत्रिका की खबर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र कॉरेपांडेंट्स एसोसिएशन अवार्ड के तहत मानवीय कार्यों के लिए पुरस्कृत की गयी 42 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि ‘‘दुनिया की नागरिक’’ होने के नाते वह अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे लोगों के साथ सहानुभूति महसूस करती हैं। सम्मान प्राप्त करते हुए एंजलिना ने कहा, ‘‘….यहां मौजूद बाकि सभी लोगों की तरह मुझे भी अपने देश से प्रेम है।

मुझे अमेरिकी होने पर गर्व है। लेकिन मैं दुनिया के अन्य हिस्सों में आजादी के लिए लड़ रहे लोगों के प्रति जिम्मेदारी महसूस करती हूं, जो उन अधिकारों को पाने के लिए लड़ रहे हैं, जिन्हें हम वर्षों पहले प्राप्त कर चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और मेरे लिए दुनिया का नागरिक होने का यही मतलब है : दूसरों के संघर्ष में खुद को देखो।’’ शरणार्थियों के मामले में संयुक्त राष्ट्र की उच्चायुक्त, विशेष दूत एंजलिना का कहना है कि स्वयं को पूरी दुनिया का नागरिक मानने से व्यक्ति कम देशभक्त नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में कुछ लोग कहते हैं कि आप स्वयं को दुनिया का नागरिक इसलिए कहते हैं क्योंकि आप अपने देश की कम परवाह करते हैं और आप पूरे तौर पर देशभक्त नहीं हैं।

LEAVE A REPLY