नई दिल्ली। एनडीए के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद गुरुवार को देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित हो गए हैं। कोविंद ने यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार को हराया। कोविंद को 66 फीसदी वोट मिले तो मीरा कुमार को 34 फीसदी। देश के वे दूसरे राष्ट्रपति हैं, जो दलित समुदाय से है। इससे पहले बीस साल पहले कांग्रेस प्रत्याशी के.आर.नारायणन पहले दलित राष्ट्रपति बने थे। जीत के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए काफी भावुक है। मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं राष्ट्रपति पद तक पहुंचेगा। मैं सिर्फ इतना ही कहू्ंगा कि मैं हमेशा देश की सेवा करता रहूंगा। राष्ट्रपपति भवन में मैं गरीबों का प्रतिनिधि हूं और उनके लिए हमेशा तत्पर रहूं्गा। इस मौके पर कोविंद ने देश के सभी वोटर्स का आभार जताया और मीरा कुमार को भी शुभकामनाएं दी। रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर पीएम नरेन्द्र मोदी, मीरा कुमार, देश के सभी सीएम, केबिनेट मंत्रियों, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। सभी नेताओं ने घर पर जाकर बधाईयां दी। कोविंद के घर पर समर्थकों और शुभचिंतकों का बधाई देने का दौरा लगा रहा। कोविंद 25 जुलाई को चौदहवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।

LEAVE A REPLY