इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान खुद पर हमले के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा मुझे चार गोलियां लगी हैं, लेकिन में ठीक हूं। मुझे एक दिन पहले ही पता चल गया था कि मुझ पर हमला होगा। इमरान बोले कि मुझ पर दो तरफ से गोलियां चलाई गईं। उस दौरान मैं गिर पड़ा था और मेरे ऊपर से कई गोलियां निकल गईं। अगर वो सभी गोलियां मुझे लग जाती तो मेरा बचना मुश्किल था। हमलावर अकेले नहीं आया था। उसके साथ कई और लोग आए थे।
इमरान ने कहा कि मुझे मारने का प्लान बनाया था। इसके लिए एक बंद कमरे में साजिश रची गई थी। मेरे पास इसको लेकर वीडियो क्लिप भी हैं। मैंने अपने समर्थकों को कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो उस वीडियो को रिलीज कर दें। इस मामले में उन्होंने 3 लोगों का नाम लिया है। इन तीन लोगों में होम मिनिस्टर राणा सन्नाउल्ला, PM शहबाज शरीफ, मेजर जनरल फैजल का नाम शामिल है।
जनता ने पाकिस्तान की इंपोर्टेड सरकार को खारिज कर दिया है। इससे वे बौखलाए हुए हैं। वे मेरे सांसदों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। वीडियो और भ्रष्टाचार के फर्जी केस बताकर हमें ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। मुझे खत्म करने की योजनाएं बना रहे हैं।खान ने आगे कहा कि मैंने 34-35 साल पहले लंदन में फ्लैट लिया था। उस समय मैं क्रिकेट खेलता था। उसकी कीमत करोड़ों में हैं, उसकी खरीद के नाम पर मुझे फंसाया जा रहा है। जबकि, सरकार में शामिल लोगों के लंदन के पॉश इलाकों में करोड़ों के चार-पांच फ्लैट हैं। जनरल फैसल ने हम पर सख्ती और बढ़ाई है। इलेक्शन कमीशन ने भी हमें खत्म करने में विरोधियों का साथ दिया। हमारे पास पूरी फंडिंग का हिसाब है, जबकि सरकार में शामिल लोगों के पास कोई हिसाब नहीं है। फिर भी कमीशन की पूरी सख्ती हमारे लिए ही है। हम इनके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे।
इमरान खान ने कहा कि मुझे एक साजिश के तहत कुर्सी से हटाया गया है। मुझे पैसों के दम पर सत्ता से बाहर किया गया है। इसमें इलेक्शन कमीशन ने भी विपक्षियों की मदद की है। मैंने कमीशन को मशीन से वोटिंग की सलाह दी थी, लेकिन हमारी बात पर अमल नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY